Add To collaction

चली आई राधा



हुआ प्यार रुस्वा नई बात है क्या
अदू है ज़माना नई बात है क्या

कहानी है धोखे की उन्वान अब तुम
रखो इसका धोखा नई बात है क्या

किताबे-मोहब्बत को कहता है पढ़कर
ये सब जानता था नई बात है क्या

बजाई है किशना ने धुन प्रेम की जब
चली आई राधा नई बात है क्या

निकलता है दिन और ढलता है ये फिर
यही रोज़ होता नई बात है क्या

मुसाफ़िर सभी हैं ज़माने में 'आनन्द'

सफ़र है मज़े का नई बात है क्या

शब्दार्थ:- अदू=दुश्मन/शत्रु

डॉ आनन्द किशोर
दिल्ली

   9
2 Comments

Author sid

27-Jan-2021 02:09 PM

Good

Reply

kapil sharma

27-Jan-2021 01:00 PM

👍👍👍

Reply